चलते चलते यूँ ही इन राहो में,
कुछ मोड़ मिले, कुछ छोड़ गए,
कभी मैं गिरी, कभी सम्भली,
पर कभी मैं यह न समझ पायी कि खुद को खोया है मैंने , या खोकर पाया है मैंने।
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ,
क्या झुण्ड से अलग दिखने में मैं हूँ, या भीड़ में समां जाने में मैं हूँ ।
क्या ख़ुशी में सबको हसाना मैं हूँ , या नज़रे चुराके चुप चाप रोना मैं हूँ ।
क्या अपनों से घिरि हुई गप-शप करने वाली मैं हूँ, या अकेले में अपने आप से बात करने वाली मैं हूँ ।
क्या पानी कि तरह बहना मैं हूँ , या रेत सा फिसल जाना मैं हूँ ।
क्या रंजिशों में जीना मैं हूँ , या माफ़ करके आगे बढ़ना मैं हूँ ।
क्या वो चमकता हुआ तारा मैं हूँ, या सुकून से मुस्कुराता हुआ चाँद मैं हूँ ।
क्या किसी परिभाषा में ढलने वाली मैं हूँ, या अवर्णनीय मैं हूँ ।
मैं कौन हूँ , मैं क्या हूँ ,
क्या वो जिसे मैंने खोया था मैं हूँ, या जिसको पाया है मैं हूँ ।
कुछ मोड़ मिले, कुछ छोड़ गए,
कभी मैं गिरी, कभी सम्भली,
पर कभी मैं यह न समझ पायी कि खुद को खोया है मैंने , या खोकर पाया है मैंने।
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ,
क्या झुण्ड से अलग दिखने में मैं हूँ, या भीड़ में समां जाने में मैं हूँ ।
क्या ख़ुशी में सबको हसाना मैं हूँ , या नज़रे चुराके चुप चाप रोना मैं हूँ ।
क्या अपनों से घिरि हुई गप-शप करने वाली मैं हूँ, या अकेले में अपने आप से बात करने वाली मैं हूँ ।
क्या पानी कि तरह बहना मैं हूँ , या रेत सा फिसल जाना मैं हूँ ।
क्या रंजिशों में जीना मैं हूँ , या माफ़ करके आगे बढ़ना मैं हूँ ।
क्या वो चमकता हुआ तारा मैं हूँ, या सुकून से मुस्कुराता हुआ चाँद मैं हूँ ।
क्या किसी परिभाषा में ढलने वाली मैं हूँ, या अवर्णनीय मैं हूँ ।
मैं कौन हूँ , मैं क्या हूँ ,
क्या वो जिसे मैंने खोया था मैं हूँ, या जिसको पाया है मैं हूँ ।
It's touching . Am sure many would relate to it . Nice .
ReplyDeleteThanks Shivani... :)
DeleteVery well written!! Keep up the good work :)
ReplyDeleteThanks Vijeta :)
DeleteVery nice!!! I can relate it! Heart touching keep it up dear!!
ReplyDeleteThanks Juhi :)
DeleteNice....
ReplyDeleteThanks Nimit :)
DeleteSuperb aish :)
ReplyDeleteAwesome.. Superb work
ReplyDeleteThanks :)
Deletei see you...plz keep writing
ReplyDeleteaishwarya...losing all hope was freedom...if u r really that deep than....really wow
DeleteThanks a lot :)
Deleteplz keep writting...
ReplyDelete